HomeNewsसंभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रियांशी का जय...

संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रियांशी का जय बजरंग व्यायामशाला में परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया

झाबुआ की प्रतिभाशाली बेटी प्रियांशी गुंडिया ने इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। जय बजरंग व्यायामशाला की खिलाड़ी प्रियांशी ने यह सफलता दिवंगत मार्गदर्शक श्री सुशील वाजपेयी के दिशा-निर्देशन और कठिन परिश्रम से प्राप्त की। सुशील जी ने पहले ही कहा था – “हमारी बेटी एक दिन चैंपियन बनेगी।” उनकी यह भविष्यवाणी अब सच साबित हुई है।

प्रियांशी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गुलाब सिंह गुंडिया की सुपुत्री हैं। व्यायामशाला ने वर्षों से ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है और प्रियांशी की यह सफलता उसी परंपरा की एक मजबूत कड़ी है।

बॉक्सिंग संघ झाबुआ के अध्यक्ष प्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष स्व. सुशील बाजपेयी, सचिव दिनेश खराड़ी, और कोच महेश कोमल बारिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और प्रियांशी को आगामी राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।स्वर्गीय सुशील वाजपई ने परंपरा बनाई थी जो भी खिलाड़ी मेडल लाता है उसका सम्मान व्यायाम शाला में किया जाएगा और व्यायामशाला उसके लिए प्रतिबद्ध है।

व्यायामशाला के राष्ट्रीय स्तर आयरन गेम्स के सीनियर खिलाड़ी उमेश मेड़ा, राकेश चौहान, संजय , सीनियर महिला खिलाड़ी, खिलाड़ी नानूडी चारेल ,अवंतिका भूरिया, स्वाति भूरिया ,सोनिया रावत सभी ने प्रियांशी को शुभकामनाएं दी।

जिसके बाद आज, 5 जून 2025 को, परंपरागत सांस्कृतिक पद्धति के साथ प्रियांशी गुंडिया का गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठजनों और सामाजिक संगठनों ने बेटी को शुभकामनाएं दीं। प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:

भारती सोनी

सुनीता सुशील बाजपेई

उमंग सक्सेना

यशवंत जी भंडारी

अजय सोनी

इन सभी ने प्रियांशी को मंच पर पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायी संदेश दिए।

रोटरी क्लब, शक्ति युवा मंडल, सामाजिक महासंघ, खेल विभाग, एवं अन्य खेल संगठनों ने भी प्रियांशी को बधाई दी और इस सफलता को झाबुआ की बेटियों की ताकत बताया।

कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं एवं जानकारी चंदरसिंह चंदेल और राजेश बरिया ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments