झाबुआ। आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत भाई पटेल एवं प्रांतीय संगठन मंत्री श्री जवान सिंह बारिया की सहमति से झाबुआ जिला इकाई के अध्यक्ष श्री दीवान सिंह भूरिया द्वारा श्री शंकर सिंह राठौर को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया। यह नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत भाई पटेल की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश बामनिया, जिला अध्यक्ष श्री दीवान सिंह भूरिया, श्री रमन परमार, श्री जयशंकर गौतम, रामा ब्लॉक अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश डावर, श्री रतन सिंह रावत, श्री भूपेश व्यास, श्री राम सिंह परमार, श्री माधव सिंह गुर्जर, श्री शंभू सिंह भूरिया, श्री केन सिंह भूरिया सहित सभी अध्यापक साथियों ने राठौर को शुभकामनाएं व बधाइयाँ दीं।
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्री शंकर सिंह राठौर ने कहा कि वे संगठन के बैनर तले अध्यापकों की वाजिब मांगों को पूरा कराने के लिए पूरी मजबूती के साथ संघर्ष करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक अध्यापकों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के साथ खड़े रहेंगे। साथ ही, उन्होंने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और साथियों का आभार व्यक्त किया।
