
12 अक्टूबर को इंदौर में संपन्न हुए मध्य प्रदेश स्ट्रैंथ लिफ्टिंग संघ के चुनाव में झाबुआ जिले का गौरव बढ़ाते हुए कुमारी श्रद्धा वाजपेयी को संघ का उपाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर के नेतृत्व में हुए इस निर्वाचन में श्रद्धा वाजपेयी को सर्वसम्मति से यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर श्रद्धा वाजपेयी ने कहा कि यह उपलब्धि उनके पिताजी श्री सुशील “पहलवान” वाजपेयी जी की दी हुई सीख और उनके लगाए हुए वटवृक्ष समान व्यायामशाला संस्कार का परिणाम है। उन्होंने अपने गुरुजनों और व्यायामशाला परिवार — गुलाब भैया, उमेश भैया तथा समस्त बच्चों — के प्रति हृदय से आभार जताया।
साथ ही श्रद्धा वाजपेयी ने कहा, “हम सब मिलकर पापा के सपनों को साकार करेंगे और स्वस्थ युवा, शक्तिशाली भारत की दिशा में कार्य करेंगे।”
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जय बजरंग व्यायामशाला के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री उमंग सक्सेना (अंकल) को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। श्रद्धा वाजपेयी ने कहा कि व्यायामशाला के उत्थान में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है और उनके नेतृत्व में यह परिवार नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।
अंत में उन्होंने अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर और पूरे संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
— एडवोकेट श्रद्धा वाजपेयी, उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश स्ट्रैंथ लिफ्टिंग संघ


