

इंदौर में 19 अगस्त को आयोजित संभाग स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने कुल 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक अपने नाम किए।
सब जूनियर वर्ग में अर्चना तोमर ने स्ट्रांग वूमन का खिताब जीतकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वहीं सीनियर वर्ग में अवंतिका भूरिया ने भी स्ट्रांग वूमन का ताज अपने नाम किया। इसके अलावा सौम्या देवड़ा ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण, आशीष बिलवाल ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण तथा मास्टर-2 वर्ग में चंद्र सिंह चंदेल ने रजत पदक हासिल किया।
अब ये सभी खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की तैयारी और सफलता में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग कोच गुलाब सिंह गुंडिया का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस मौके पर राजेंद्र यादव, श्री यशवंत भंडारी, श्री दिनेश सक्सेना, श्री संजय काठी, श्री नीरज राठौर, श्री प्रदीप रूनवाल, श्रीमती सुनीता सुशील वाजपई , श्रीमती भारती सोनी ,शक्ति युवा मंडल, रोटरी क्लब, सामाजिक महासंघ, खेल विभाग, l
वार्ड 1 की पार्षद रेखा अश्विन शर्मा, मनीष व्यास, उमंग सक्सेना, प्रकाश चौहान और ललित शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्वर्गीय सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन को भी दिया, जिनकी प्रेरणा से वे यहां तक पहुंचे।