HomeNewsझाबुआ में जय बजरंग व्यायाम शाला का ग्रीष्मकालीन खेल शिविर संपन्न, स्वर्गीय...

झाबुआ में जय बजरंग व्यायाम शाला का ग्रीष्मकालीन खेल शिविर संपन्न, स्वर्गीय सुशील वाजपेयी को समर्पित रहा आयोजन

ग्रीष्म कालीन शिविर

झाबुआ, 21 जून 2025।
जय बजरंग व्यायाम शाला, झाबुआ में 20 मई से आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आज समापन हुआ। यह शिविर स्वर्गीय श्री सुशील वाजपेयी जी की पावन स्मृति को समर्पित रहा, जिन्हें झाबुआ में “Iron Man” के नाम से श्रद्धापूर्वक याद किया जाता है। शिविर के समापन पर बाल प्रतिभाओं को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर श्री उमेश सक्सेना द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए।

शिविर का उद्घाटन 20 मई को हनुमान जी की आरती व रिबन काटकर किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सुशील वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। इस अवसर पर श्री उमंग सक्सेना ने संचालन किया। अतिथियों में श्री उमंग सक्सेना,श्री यशवंत भंडारी, श्री मनीष व्यास, श्री प्रेम सिंह उस्ताद, श्री मांगू भाई, श्री नरेश जी, यशस्विनी वाजपेयी, आदित्य वाजपेयी, नरेंद्र सिंह चौहान, चंदर सिंह चंदेल, गुलाब सिंह गुड़िया, उमेश मेड़ा, नानूडी चारेल समेत कई वरिष्ठ खेलप्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

शिविर में जिले भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बच्चों ने भाग लिया। विशेष रूप से आदिवासी व अनुसूचित जनजातीय बच्चों को इस शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। इस एक महीने के शिविर में बच्चों को वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, कलारिपट्टु, कुश्ती और लाठी चलाने जैसी आत्मरक्षा की तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रत्येक खेल में अनुभवी वरिष्ठ प्रशिक्षकों ने प्रतिदिन नियमित अभ्यास कराते हुए बच्चों को खेलों की व्यावहारिक जानकारी दी।

व्यायामशाला के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उमेश मेड़ा, गुलाब गुंडिया, चंदर पहलवान, प्रेम उस्ताद ने बच्चों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दिया। राकेश चौहान, संजय, सीनियर महिला खिलाड़ी नानूडी चारेल, अवंतिका भूरिया, स्वाति भूरिया और सोनिया रावत जैसे खिलाड़ियों ने शिविर में सक्रिय भागीदारी की और नवागंतुक बच्चों को मार्गदर्शन दिया।

श्री यशवंत भंडारी द्वारा बॉक्सिंग चैंपियन प्रियांशी को बॉक्सिंग किट भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। प्रियांशी वरिष्ठ खिलाड़ी गुलाब गुंडिया की बेटी हैं, जिन्होंने शिविर में अन्य बच्चों को भी प्रेरित किया और कहा कि वे भी लगन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें तथा सुशील वाजपेयी जी और व्यायामशाला के नाम को रोशन करें।

शिविर में खिलाड़ियों ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किए गए पदकों और उपलब्धियों की प्रेरक प्रस्तुतियां दीं। बालिका खिलाड़ियों का विशेष सम्मान किया गया, जो आज राष्ट्रीय स्तर पर झाबुआ का नाम रोशन कर रही हैं।

शिविर में स्व. सुशील वाजपेयी जी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा गया कि उन्होंने बिना भेदभाव के हजारों युवाओं को खेलों से जोड़ा, जिनमें से 165 से अधिक खिलाड़ी आज झाबुआ जिले का विभिन्न स्तरों पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे वर्षों तक नशा मुक्त और अनुशासित युवा भारत के निर्माण में जुटे रहे।

जय बजरंग व्यायाम शाला के सचिव श्री चंदर सिंह चंदेल ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए सुशील वाजपेयी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments