
झाबुआ जिले में शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के सदस्यों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत संघ के जिला अध्यक्ष दीवान भूरिया और कार्यकारी अध्यक्ष महेश बामनिया द्वारा माल्यार्पण एवं देशभक्ति नारे लगाने के साथ हुई।
इस श्रद्धांजलि सभा में अध्यापक साथी मंगल सिंह मोहनिया, पारसिंह भूरिया, करण राठौर, शंकर सिंह राठौर, राजेश जांगिड़, रमन परमार, तखत सिंह नायक, कमेश बिलवाल और मनोहर बामनिया भी उपस्थित रहे। सभी ने ‘वंदे मातरम’, ‘शहीदों अमर रहो’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
शिक्षकों ने इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद के बलिदान और उनके विचारों को याद करते हुए यह संकल्प लिया कि वे आने वाली पीढ़ियों को आजाद जैसे महानायकों के जीवन से प्रेरणा देने का कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को प्रबल करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन गुलसिंह गोहिल ने किया, जिन्होंने सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।