HomeNewsरामा विकासखंड में नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी जय नारायण बैरागी का आज़ाद...

रामा विकासखंड में नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी जय नारायण बैरागी का आज़ाद अध्यापक शिक्षक संगठन ने किया स्वागत


रामा।
रामा विकासखंड में नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी श्री जय नारायण बैरागी के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर आज़ाद अध्यापक शिक्षक संगठन की ब्लॉक इकाई रामा द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।
संगठन की ओर से आशा व्यक्त की गई कि शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक एवं सहयोगात्मक वातावरण में समाधान किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी श्री बैरागी ने भी संगठन की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस स्वागत कार्यक्रम में आज़ाद अध्यापक शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश डावर, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री रतन सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष भूपेश व्यास, शंकर सिंह राठौर, जयशंकर गौतम, किशन पचाया, लाल सिंह चौहान, जोगेंद्र बामनिया, दिलीप गौर, कमलेश मोहनिया, संजय श्रीवास्तव, कमल शाकले, आशीष शर्मा, केसिंग भूरिया, राम सिंह परमार, कालिया वास्केल, अमन सिंह डामोर सहित आज़ाद अध्यापक शिक्षक संगठन के अन्य साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments