

इंदौर/झाबुआ, 22 जून 2025।
मध्य प्रदेश यूनाइटेड पावरलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस चैंपियनशिप में झाबुआ की जय बजरंग व्यायामशाला के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दो स्ट्रांग मैन ट्रॉफी और कुल 9 मेडल अपने नाम किए।
जूनियर वर्ग में:
नानूडी चारेल (महिला वर्ग) ने स्ट्रांग मैन का खिताब जीतते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
करण भूरिया ने पुरुष वर्ग में स्ट्रांग मैन बनकर गोल्ड मेडल जीता।
सीनियर वर्ग में पदक विजेता खिलाड़ी:
उमेश मेड़ा – सिल्वर मेडल
सुजीत कुमार पाल – ब्रॉन्ज मेडल
सौम्या देवड़ा – ब्रॉन्ज मेडल
यशस्व खड़े – सिल्वर मेडल
गौतम मुथा – सिल्वर मेडल
रोहित – ब्रॉन्ज मेडल
गुलाब सिंह Gundiya – सिल्वर मेडल
इस पूरे गौरवपूर्ण प्रदर्शन का श्रेय जय बजरंग व्यायामशाला के दिवंगत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच स्वर्गीय श्री सुशील वाजपेयी जी को दिया गया, जिनके मार्गदर्शन और अनुशासन में इन खिलाड़ियों ने वर्षों तक कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
व्यायामशाला की विशेषता यह है कि यहाँ वर्षों से कुश्ती, बॉडीबिल्डिंग, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग और स्ट्रांग मैन जैसे खेलों में युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। स्व. वाजपेयी जी की सोच — स्वस्थ, नशा मुक्त और आत्मनिर्भर युवा — को साकार करते हुए यह संस्था आज भी ग्रामीण व शहरी युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
सीनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ी उमेश मेड़ा और गुलाब सिंह Gundiya ने बताया कि जय बजरंग व्यायामशाला केवल प्रशिक्षण का केंद्र नहीं, बल्कि युवाओं को जीवन की सकारात्मक दिशा देने वाला मंच है। उन्होंने स्व. सुशील वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज जो भी सफलता मिल रही है, वह उन्हीं के आशीर्वाद और सोच का परिणाम है।
झाबुआ जिले के इन खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर नगर के वरिष्ठजन एवं संगठनों ने शुभकामनाएं दीं।
बधाई देने वालों में शामिल रहे:
श्री राजेंद्र यादव, श्री यशवंत भंडारी, श्री दिनेश सक्सेना, श्री संजय काठी, श्री नीरज राठौर, श्री प्रदीप रूनवाल, श्रीमती सुनीता सुशील वाजपई , श्रीमती भारती सोनी ,शक्ति युवा मंडल, रोटरी क्लब, सामाजिक महासंघ, खेल विभाग, एवं अन्य खेल संगठन।
जय बजरंग व्यायामशाला से संबंधित विस्तृत जानकारी चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने प्रदान की।