

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जय बजरंग व्यायामशाला में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने अपने गुरु स्वर्गीय सुशील वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. वाजपेयी को व्यायामशाला का मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर व्यायामशाला के उस्ताद प्रेम सिंह सातोगिय के साथ सीनियर खिलाड़ी उमेश मेड़ा, राकेश चौहान, कमल सिंह गरवाल, संजय भूरिया, संदीप मालवीय, सुजीत कुमार पाल समेत महिला खिलाड़ियों में नानूड़ी चारेल, अवंतिका भूरिया, प्रियांशी, अर्जुन, दिलीप डामोर, बाबू, प्रमोद साहू, यशस्वी,रविंद्र सिंह टॉक ,धर्मेंद्र सिंगार ,लीला शंकर परमार, मंगिया माली मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों ने अपने गुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। व्यायामशाला के सीनियर खिलाड़ी गुलाब गुंडिया ने कहा कि “गुरुजी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके सिद्धांत, अनुशासन और ऊर्जा आज भी हम सबके भीतर जीवित हैं।”
इस मौके पर व्यायामशाला में सामूहिक प्रार्थना भी आयोजित की गई। युवाओं ने गुरुजी से आशीर्वाद की कामना करते हुए उन्हें सदैव स्मरण में रखने की बात कही।