HomeNewsझाबुआ के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन — 7 खिलाड़ी करेंगे सिक्किम में...

झाबुआ के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन — 7 खिलाड़ी करेंगे सिक्किम में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व, स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते 7 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल

इंदौर में 12 अक्टूबर को आयोजित मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में अपनी ताकत और मेहनत का लोहा मनवाया। गुरुजी स्वर्गीय सुशील बाजपेई पहलवान जी की स्मृति में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झाबुआ की टीम ने 7 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम गर्व से ऊँचा किया। झाबुआ के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत वर्ग, टीम चैंपियनशिप और महिला वर्ग—तीनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्ट्रांग वूमन की तीन ट्रॉफी और एक स्ट्रांग मैन का खिताब अपने नाम किया।

सब-जूनियर वर्ग में अर्चना तोमर (नानूडी चारेल) ने स्ट्रांग वूमन का खिताब जीता, जबकि जूनियर और सीनियर वर्ग में अवंतिका भूरिया ने स्ट्रांग वूमन ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। वहीं बालक वर्ग में अर्जुन भूरिया ने स्ट्रांग मैन बनकर झाबुआ का गौरव बढ़ाया। इसके अतिरिक्त सोनिया डामोर, छाया, जिज्ञासा, प्रतिज्ञा, उमेश, बाबू, दिलीप और गौतम ने सिल्वर मेडल जीते, जबकि सौम्य ने गोल्ड मेडल जीतकर झाबुआ का परचम लहराया।

महिला सीनियर वर्ग की खिलाड़ी शीला डामोर ने अपने अनुभव और समर्पण से सभी महिला खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। झाबुआ जैसे छोटे जिले का इतना शानदार प्रदर्शन मध्य प्रदेश के खेल इतिहास में एक प्रेरक उदाहरण बन गया है।

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झाबुआ जिला और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो सिक्किम में आयोजित की जाएगी। यह झाबुआ के लिए अत्यंत गर्व का अवसर है, जो यह सिद्ध करता है कि समर्पण और मेहनत के बल पर छोटे जिले के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय मंच पर चमक सकते हैं।

इस सफलता के पीछे स्वर्गीय सुशील बाजपेई पहलवान जी का वर्षों का समर्पण और निःस्वार्थ सेवा भाव रहा है। उन्होंने झाबुआ जिले के ग्रामीण बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार किया है। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज झाबुआ के खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

साथ ही, नव-नियुक्त व्यायामशाला के अध्यक्ष श्री उमंग सक्सेना जी ने खिलाड़ियों के आने-जाने का पूरा खर्च स्वयं वहन कर यह साबित किया कि सच्चे नेतृत्व का अर्थ केवल पद नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग है। उनके इस प्रेरणादायी कार्य ने खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक ऊँचा किया है।

झाबुआ के कोचों, खिलाड़ियों और अभिभावकों ने इस सफलता को गुरुजी स्वर्गीय सुशील बाजपेई जी के आशीर्वाद, कठोर परिश्रम, और सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ — कि वे अब सिक्किम में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश और झाबुआ का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करें। 🇮🇳🏋️‍♂️💪👏

इस मौके पर राजेंद्र यादव, श्री यशवंत भंडारी, श्री दिनेश सक्सेना, ,उमंग सक्सेना , नीरज राठौर ,श्री संजय काठी, श्री नीरज राठौर, श्री प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास ,श्रीमती सुनीता सुशील वाजपई , श्रीमती भारती सोनी ,शक्ति युवा मंडल, रोटरी क्लब, सामाजिक महासंघ, खेल विभाग,
वार्ड 1 की पार्षद रेखा अश्विन शर्मा, प्रकाश चौहान ने शुभकामनाएं दी।
अन्य जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments