


झाबुआ जिले की बेटियों ने एक बार फिर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। मध्य प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्चना तोमर और छाया मावी ने गोल्ड मेडल जीतकर न केवल झाबुआ बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री (महिला एवं बाल विकास) श्रीमती निर्मला भूरिया ने दोनों खिलाड़ियों को विशेष सम्मान से नवाजा।
यह सम्मान समारोह बालिका अंतर्राष्ट्रीय दिवस के समापन अवसर पर आयोजित किया गया था, जहाँ “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत समाज में बेटियों की उपलब्धियों को सराहने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मंत्री निर्मला भूरिया जी ने अर्चना तोमर और छाया मावी को प्रशस्ति-पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें खेल के क्षेत्र में और भी ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया।
राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि — “झाबुआ जैसे आदिवासी बहुल जिले से बेटियों का राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह इस बात का प्रमाण है कि अगर बेटियों को अवसर और सही मार्गदर्शन मिले, तो वे हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा सकती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लेकर हर बेटी अपने सपनों को साकार कर सकती है।
कॉच गुलाब गुंडिया ने बताया कि अर्चना और छाया ने निरंतर मेहनत, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। दोनों खिलाड़ियों ने “जय बजरंग व्यायामशाला झाबुआ” से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो वर्षों से युवाओं और बेटियों को फिटनेस और खेलों के प्रति प्रेरित कर रही है।
इस अवसर पर व्यायामशाला के प्रशिक्षकों और स्थानीय खेल प्रेमियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल इन दो बेटियों का बल्कि पूरे झाबुआ जिले का है। उनकी इस सफलता से प्रेरित होकर जिले की अन्य बेटियाँ भी अब खेल के क्षेत्र में आगे आने के लिए उत्साहित होंगी।
समारोह में जिले के कई गणमान्य नागरिक, महिला संगठन, समाजसेवी संस्थाएँ और खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अंत में मंत्री निर्मला भूरिया जी ने दोनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी मध्य प्रदेश और झाबुआ का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करेंगी।


