

झाबुआ (मध्य प्रदेश) — आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन की जिला स्तरीय बैठक भीमराव अंबेडकर पार्क झाबुआ में जिला अध्यक्ष श्री दीवान सिंह भूरिया के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में जिले व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में 9 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के श्री मनजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा की गई।
संगठन ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश इकाई इस आंदोलन में पूर्ण संख्या बल के साथ सहभागिता करेगी। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश बामनिया, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री जवान सिंह बरिया, जिला पदाधिकारी कमेश बिलवाल, पेटलावद ब्लॉक अध्यक्ष धनराज भूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश डाबर, बजरंग नलवाया, मातृशक्ति प्रतिनिधि संगीता मखोड़, अनसिना भूरिया, जोगेंद्र बामनिया और निलेश पवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संगठन के पदाधिकारियों ने एकस्वर में कहा कि ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन अब निर्णायक चरण में है और झाबुआ जिले से बड़ी संख्या में शिक्षक दिल्ली पहुँचकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।


