झाबुआ जिले की मात्र 10 साल की प्रतिभाशाली बालिका प्रियांशी गुड़िया ने संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो बार गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। प्रियांशी बचपन से ही खेलों में रुचि रखती हैं और 9 वर्ष की आयु से बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। उनके गुरु स्वर्गीय सुशील वाजपेई पहलवान ने उन्हें आत्मरक्षा के प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट कलारीपट्टू का भी विशेष प्रशिक्षण दिया था। यही नहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रियांशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
व्यायामशाला के आयरन गेम्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुलाब सिंह गुंडिया की बेटी प्रियांशी, वर्तमान में महिला किकबॉक्सिंग स्मिता के लिए मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। झाबुआ की जय बजरंग व्यायामशाला में उन्हें बॉक्सिंग के साथ-साथ कलारीपट्टू, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग जैसे कई खेलों का गहरा अनुभव मिला है। व्यायामशाला में सभी खिलाड़ियों को इन खेलों का मुफ़्त प्रशिक्षण दिया जाता है।
कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर प्रियांशी अब झाबुआ ही नहीं, पूरे मध्य प्रदेश के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
इस मौके पर राजेंद्र यादव, श्री यशवंत भंडारी, श्री दिनेश सक्सेना, ,उमंग सक्सेना , नीरज राठौर ,श्री संजय काठी, श्री नीरज राठौर, श्री प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास ,श्रीमती सुनीता सुशील वाजपई , श्रीमती भारती सोनी ,शक्ति युवा मंडल, रोटरी क्लब, सामाजिक महासंघ, खेल विभाग,
वार्ड 1 की पार्षद रेखा अश्विन शर्मा, प्रकाश चौहान ने शुभकामनाएं दी।
अन्य जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।



