
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरडू बड़ी में भगवान बिरसा मुंडा जयंती के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस एवं बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और उनके जीवन, संघर्ष एवं योगदान पर छात्राओं को जानकारी देकर की गई।
कार्यक्रम में बाल दिवस का महत्व भी बताया गया, जिसमें छात्रों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, योगदान और बाल अधिकारों के प्रति उनके समर्पण से अवगत कराया गया।
विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में सामूहिक लोकगीत, सामूहिक नृत्य और प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए, जिनमें जनजातीय परंपराओं की झलक और बाल दिवस की उमंग साफ झलकी।
कार्यक्रम का संचालन संचालक श्री राजेश जांगिड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य नीलम मांगरिया, श्री रमन बामनिया, प्राचार्य माता सुला डांगी, जन शिक्षक कन्हैया बामनिया, शंकर सिंह राठौर, गायत्री खरवाडिया, श्रीमती मोना मावी, सविता भूरिया, सुहाना खान, श्रीमती अनीता दोहरे, प्रियंका डांगी और श्री दिनेश टांक मौजूद रहे।
अंत में श्री विजय परमार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।


