झकेला।
संकूल केंद्र खरडू बदी अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय झकेला में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक श्री धूम सिंह मचार के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिसर में एक सादे एवं गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय झकेला एवं समस्त स्टाफ द्वारा श्री मचार का श्रीफल, शाल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत करते हुए विदाई दी गई।
समारोह में श्री मचार के परिवारजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान पाठक श्रीमती गोरी कटारा, प्रभारी प्राचार्य नीलम मांगरिया, स्थापना प्रभारी श्री दिनेश टांक, संस्था प्रधान श्रीमती वेलकु मेडा, अटल डावर, श्री रन सिंह भूरिया, वंदना डाबी, उदय सिंह नायक, शंकर सिंह राठौड़ सहित संस्था के समस्त कर्मचारियों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर श्री मचार का अभिनंदन किया तथा उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए उद्बोधन दिए।
अपने संबोधन में श्री धूम सिंह मचार ने अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभव साझा किए और विद्यालय परिवार के सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ बिताया गया समय उनके जीवन की अमूल्य धरोहर है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान श्रीमती वेलकु मेडा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।



