HomeNewsखेलो एमपी यूथ गेम्स वेटलिफ्टिंग में झाबुआ के जय बजरंग व्यायाम शाला...

खेलो एमपी यूथ गेम्स वेटलिफ्टिंग में झाबुआ के जय बजरंग व्यायाम शाला के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 5 खिलाड़ियों का चयन


झाबुआ जिले की प्रतिष्ठित जय बजरंग व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने खेलो एमपी यूथ गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दमदार खेल दिखाते हुए व्यायाम शाला के कुल पांच खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बालिका वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में ऋतिज्ञ भाबर, 58 किलोग्राम में स्वाति भूरिया और 67 किलोग्राम में चीनू डोडियार ने तकनीकी कौशल और शक्ति का शानदार प्रदर्शन कर चयन सुनिश्चित किया। वहीं बालक वर्ग में 60 किलोग्राम भार वर्ग में अर्जुन भूरिया तथा 110 किलोग्राम भार वर्ग में गौतम मुथा ने प्रभावशाली लिफ्टिंग करते हुए संभाग स्तर तक का सफर तय किया।
इस उल्लेखनीय सफलता पर खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी विजय सलाम के साथ देव श्री नायक, कालू सिंह राठौड़, अवलोक शर्मा, आलोक शर्मा और सूर्य प्रताप सिंह ने शुभकामनाएं दीं। जय बजरंग व्यायाम शाला के अध्यक्ष उमंग सक्सेना के नेतृत्व में संस्था से जुड़े सुनीता सुशील वाजपेई, दिनेश सक्सेना, नीरज राठौर, डॉ. यशवंत भंडारी, प्रदीप रनवाल, सौरभ सक्सेना, मनीष व्यास, रेखा अश्विन शर्मा, चंद्र सिंह, राजेश बारिया, प्रेम सिंह उस्ताद, सीनियर खिलाड़ी उमेश मेडा, नानूडी, अवंतिका, अर्चना, श्रद्धा, यशस्विनी वाजपेई, नरेंद्र चौहान, छाया, जिज्ञासा, सोनिया, संतोष बाबू और रविंद्र सिंह टॉक ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वेटलिफ्टिंग कोच गुलाब सिंह गुंडिया ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। सभी चयनित खिलाड़ी अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं और बेहतर प्रदर्शन कर झाबुआ व मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments