Sunday, April 27, 2025
Google search engine
Homeराज्य-शहरहनुमान जन्मोत्सव पर झाबुआ की जय बजरंग व्यायामशाला में आरती, पूजन और...

हनुमान जन्मोत्सव पर झाबुआ की जय बजरंग व्यायामशाला में आरती, पूजन और भंडारे का आयोजन, स्व. सुशील वाजपेई को दी गई श्रद्धांजलि


झाबुआ, 12 अप्रैल 2025 — नगर की प्रतिष्ठित जय बजरंग व्यायाम शाला में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विधिवत पूजन, आरती एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन वर्षों से आयरन गेम्स के अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट, सुप्रसिद्ध पहलवान एवं कोच श्री सुशील वाजपेई जी के मार्गदर्शन में आयोजित होता रहा है।

इस वर्ष आयोजन एक भावनात्मक मोड़ पर पहुंच गया जब आयोजन से ठीक पहले, दिनांक 4 अप्रैल 2025 को श्री सुशील वाजपेई जी का आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद घटना से व्यायामशाला परिवार और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन के दौरान खिलाड़ियों व व्यायामशाला के सदस्यों द्वारा स्व. वाजपेई जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा में शहर के जाने-माने पहलवानों व खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से प्रेमसिंग उस्ताद, चंदर पहलवान, प्रदीप जी रूनवाल, कोमल सिंह बारिया, ऊँकार पहलवान, मुन्ना पहलवान, मांगीलाल माली, उमेश मेड़ा, करमसिंह खराड़ी, रोहित ब्रजवासी, राकेश गुड़िया, दिनेश सिंगाड़, बाबु खपेड़, जितेंद्र गुर्जर, साथ ही महिला सीनियर खिलाड़ी जानुडी चारेल और अवंतिका भूरिया शामिल थीं।

जय बजरंग व्यायामशाला वर्षों से न केवल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का केंद्र रही है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में भी सक्रिय भूमिका निभाती आई है। स्व. सुशील वाजपेई जी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह आयोजन, आज शहर की एक गौरवपूर्ण परंपरा बन चुका है।

इस आयोजन की जानकारी व्यायामशाला के गुलाब सिंह गुडिया, चंदर सिंह , राजेश बरिया द्वारा दी गई।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments